25.1 C
Varanasi

PDDU JUNCTION : चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरे पिता-पुत्र, आरपीएफ और जीआरपी जवानों की तत्परता से बच गई जान

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : लोक आस्था के महापर्व के ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि इस दौरान यात्री सुरक्षा को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं. लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और नजर आ रही है. ताजा मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन का है, जहां ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है.सोमवार को ट्रेन संख्या 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस में चलती ट्रेन चढ़ने के दौरान पिता-पुत्र का संतुलन बिगड़ गया. घटना के बाबत पुत्र रेलवे ट्रैक पर गिर गया. हालांकि मौके मौजूद जीआरपी व यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दिया जिससे बड़ी दुर्घटना होने बच गई.

लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पर भारी संख्या में लोग अपने घरों को जा रहे हैं. ताजा मामला हावड़ा दिल्ली रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में सुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का है. जहां 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस खुलने के बाद दिव्यांश (30) ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसके पिता भी उसे ट्रेन में चढ़ाने का प्रयास कर रहे थें. इसी बीच उनका संतुलन बिगड़ गया. घटना के दौरान दिव्यांश रेलवे ट्रैक पर गिर गया. वहीं पिता प्लेटफार्म पर गिर गए.

हादसे के लिए दौरान मौके पर मौजूद जीआरपी व यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत चेन पुलिंग की और उसे बाहर निकाला. इस दौरान दिव्यांश को पैर में गंभीर चोर आई. साथ ही उसके पिता को मामूली चोटें आईं.युवक को घायलावस्था में मंडलीय लोको अस्पताल में भी ले लिया जाया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस घटना पर जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 12816 डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक यात्री एक यात्री गिर गया था. जिसे तत्काल जीआरपी के जवानों ने ट्रेन रोक कर यात्री को बाहर निकाला. उसे पैर में चोट आई थी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page