25.1 C
Varanasi

Chandauli News : संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सिंचाई विभाग के एक्सईएन की तबीयत बिगड़ी, एम्बुलेंस से ले जाया गया जिला अस्पताल

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : चकिया तहसील सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न मामलों के 71 प्रार्थना पत्र पड़े. जिनमें से पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया. वहीं सिंचाई विभाग के एक्सईएन सर्वेश चंद्र सिन्हा कि अचानक तबियत बिगड़ गई. जिससे समाधान दिवस के दौरान हड़कंप मच गया. सीएमओ डॉक्टर वाईके राय ने चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सभासद केसरी नंदन ने अतिक्रमण से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया. वहीं भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव और किसान धीरज श्रीवास्तव ने जैन कुंड पर मानक के विपरीत कराए गए कार्यों की जांच कराने की मांग की. पिछले 4 वर्षों से तहसील का चक्कर लगा रहे इसहुल गांव निवासी रिटायर्ड तहसीलदार रुस्तम अली ने आबादी की जमीन के मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार और एसएचओ को मामले का निस्तारण कराने के निर्देश दिए. 

इसके अलावा शहाबगंज विकासखंड के बरांव गांव के सिहोरिया बस्ती निवासी किसान विरमचंद गुप्ता ने उनकी जमीन आराजी नंबर 137 और 134 पर ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति का आवास निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया. जिलाधिकारी को अवगत कराया की बरांव गांव के सिहोरिया मौजे की बुल्लू की पत्नी सल्लम की जियो टैगिंग बरांव गांव में की गयी है और आवास का निर्माण सिहोरिया मौजे में कराया जा रहा है. जिस पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार और लेखपाल की टीम को मौके की पैमाइश करने के निर्देश दिए.

संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा, सीएमओ डॉ वाईके राय, तहसीलदार सुरेशचंद्र, सीओ राजीव सिंह सिसोदिया, डीपीआरओ नीरज सिंहा, चंद्रप्रभा रेंजर योगेश सिंह, चकिया रेंजर अश्वनी चौबे पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page