The News Point (चन्दौली) : बलुआ थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच संग संयुक्त कार्रवाई में 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 लाख की शराब बरामद हुई है.जो कि हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
विदित हो कि एसपी चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवई कब लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थानाप्रभारी बलुआ डा. आशीष कुमार मिश्र व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. तभी बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक डीसीएम गाड़ी जो कि गाजीपुर-सैदपुर पुल के रास्ते आ रही है, जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी है. जो चन्दौली के रास्ते बिहार जाने वाली है.
इस सूचना पर मजिदहां पुलिया पर थाना बलुआ व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया. कुछ देर बाद एक डीसीएम सामने से आती दिखाई दी. पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक व सहचालक वाहन खड़ा करके भागने लगे. जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके दोनों अभियुक्तों को समय ढाई बजे गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजेन्द्र राय थाना भगवानपुर, जिला सिवान (बिहार) उम्र 48 वर्ष व 2.शैलेन्द सिंह थाना नवाबगंज जिला फरुर्खाबाद उ.प्र. उम्र 43 वर्ष के रूप में हुयी. दोनों अभियुक्तों नें संयुक्त रूप से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गाडी में शराब लदी है जिसको हम लोग हरियाणा के सूरजकुण्ड से लादकर ले आ रहे है.
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम वाहन BR28GA6680 से कुल 190 पेटी में लगभग 1700 लीटर आफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड की हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये है. गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर बलुआ थाना पर धारा 60/63 आबकारी अधिनियाम पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है