Chandauli news : धीना थाना क्षेत्र में विवाहिता संग सामूहिक दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है. शौच कर घर वापस लौटते समय घटना कारित की गई. वहीं शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुँच गए. जिन्हें देख आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़िता की तहरीर पर 3 युवकों के खिलाफ पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.
दरअसल धीना थाना क्षेत्र के एक गांव मे शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे के करीब गांव निवासनी विवाहिता शौचकर घर वापस आ रहीं थी. वहीं आरोपी तीनो युवक पहले से वापस जाने वाले रास्ते में घात लगाए बैठे थे.आरोप है कि विवाहिता रास्ते से अपने घर जा रहीं थी. तभी गांव के ही अफजलद्दीन,अरमान ,सद्दाम ने बल पूर्वक महिला का हाथ पकड़ कर घसीटते हुए अर्धनग्न कर बलात्कार करने का प्रयास करने लगे.
खुद को आरोपियों के चंगुल में फसता देख बचाने के लिए विवाहिता चिल्लाने लगी. तभी गांव के जयप्रकाश उपाध्याय व मुकेश उपाध्याय मौके पर पहुंच गए,और आरोपितों क़ो डांटा फटकार लगाए. जिसके बाद आरोपित वहा से भाग गए. ग्रामीणों के पूछने पर आरोपितों की पहचान बताई. जिसके बाद परिजनों ने देर शाम धीना थाने में तीन युवकों के खिलाफ बलात्कार के प्रयास करने की तहरीर दिया. वहीं पुलिस पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाही में जुट गई.