Chandauli news : बाबा कीनाराम स्वायत्तशासी चिकित्सा महाविद्यालय स्थित रक्तकोष अनुभाग में सोमवार को रक्तकोष एवं पैथोलाजी के प्रभारी डा. मनोज कुमार मिश्रा सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर युगल किशोर राय एवं नोडल प्रधानाचार्य डा उर्मिला सिंह ने स्मृति डचिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सीएमओ ने कहा कि डॉक्टर मनोज कुमार मिश्रा 2017 से रक्तकोष के प्रभारी रहते हुए100 से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कराया।इसकी वजह से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकी। नोडल प्रधानाचार्य डा उर्मिला सिंह ने कहा कि डा. मनोज कुमार मिश्रा के जनहित में किए गए कार्यों को बुलाया नहीं जा सकता है। नौकरी में एक दिन सभी की विदाई होती है, लेकिन यह विदाई स्मरणीय होती है।
विदाई समारोह के पूर्व डा.मनोज कुमार मिश्रा ने वृद्धा आश्रम में वृद्ध लोगों को भोजन कराया। अंत में रक्तकोष प्रांगण मे पौध रोपण किया। इस दौरान डा. दिनेश सिंह, संजय कुमार चौरसिया, अजीत सिंह, राजेश कुमार, राजकुँवर सिह,अनुरोध राय, ब्रिजेश कुमार, चन्द्रशेखर मजूमदार, ज्योति कुमारी, संध्या अरूण पाठक,अखिलेश कुमार, अंकज उपस्थित रहे।