11.1 C
Varanasi

Chandauli news: हापुड़ घटना पर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

spot_img

Published:

Chandauli news : संयुक्त बार एसोसिएशन की ओर से सदर तहसील परिषद के सभागार में सोमवार को बैठक हुई। इसमें बर काउंसिल उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया। वही जुलूस निकालकर पूरे तहसील का भ्रमण किया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।अंत में तहसील परिसर के गेट पर सदर एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।


इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह ने कहा कि हापुड़ में जिस प्रकार से अधिवक्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज किया गया है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। तत्काल वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का सरकार का स्थानांतरण करें, ताकि अधिवक्ताओं के साथ न्याय हो सके।

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि हापुड़ में लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल प्रार्थना की दर्ज किया जाए और उन्हें विभिन्न कानून में जेल भेजा जाए। प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, ताकि अधिवक्ताओं को राहत मिल सके।

इस दौरान राकेश रतन तिवारी, विनय सिंह, उज्जवल नारायण सिंह,अजीत सिंह, अनिल कुमार सिंह, शमशुद्दीन, अभिनव आनंद, प्रभु नारायण मौर्य, अजय मौर्या, राजेश कुमार, राम कृत राम आदि उपस्थित रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page