– Advertisement –
ब्यूरो रिपोर्ट
गाजीपुर। स्वाट/ सर्विलांस टीम व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम बीते द्वारा शुक्रवार को हुए चार पहिया वाहन स्कार्पियो पर जमानिया मोड़ से रौजा पेट्रोल पम्प के सामने वाली गैराज के पास ताबड़ तोड़ अंधा धुन फायरिंग करने वाले गिरोह के तीन वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए घटना में शामिल तीन मोटर साईकिल व एक पिस्टल .32 बोर,दो जिन्दा कारतूस तथा एक देसी अवैध कट्टा .315 बोर एक जिन्दा कारतूस को सफलता पूर्वक किया गया बरामद।
एसपी ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आज सोमवार को स्वाट/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, टीम कोतवाली शुक्रवार को चार पहिया वाहन स्कार्पियो पर जमानिया मोड़ रौजा पेट्रोल पम्प के सामने वाली गैराज के पास ताबड़ तोड़ अंधाधुन फायरिंग करने वाले गिरोह के तीन वांछित अभियुक्त जगदीश यादव उर्फ सोनू यादव पुत्र केशव यादव निवासी कोडरपुर थाना करीमुद्दीनपुर,राजू सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी मेदनीपुर थाना सुहवल,दिव्यांशू यादव पुत्र नन्दू यादव निवासी फूल्लनपुर थाना कोतवाली, जनपद को थाना कोतवाली, गौसाबाद स्थित शंकर जी के देवस्थान कुआँ के पास से गिरफ्तार करते हुए कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
– Advertisement –