चंदौली – कानून व्यवस्था की बेहतरी को लेकर एसपी चंदौली डॉ अनिल कुमार ने एक निरीक्षक और 10 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. तबादले की सूची आधी रात को जारी की गई. इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह को विवेचना सेल से हटाकर साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा विवादित दारोगा देवेंद्र शाहू को लाइन हाजिर कर दिया गया.