36.1 C
Varanasi

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी, नहीं खुला दरवाजा, बैरंग लौटी टीम

Published:

Chandauli news : सकलडीहा कस्बा में एक व्यापारी अवैध रूप से शराब तश्करी करता है. जबकि व्यापारी की बेटी आबकारी विभाग में कार्यरत है. जिससे परिजन पूरी तरह से बेखौफ होकर शराब बेचने का कार्य करते है. इस तरह की शिकायत आबकारी इंस्पेक्टर को मिली थी. कस्बावासियों के शिकायत पर जब टीम दरवाजे पर पहुंची तो घर के  सदस्यों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. आधे घण्टे तक गेट पीटकर पुलिस बिना जांच पड़ताल के वापस हो ली.

गुरुवार को सीओ सकलडीहा रघुराज व आबकारी इंस्पेक्टर व कोतवाली पुलिस कस्बा में अमित जायसवाल के घर पहुंची थी. पुलिस कर्मियों को देखकर अमित ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खोलने के लिए पीटते रह गए लेकिन दरवाजा नही खुला. यह बात जरूर रहा कि छत से पुलिस कर्मियों का वीडियोग्राफी करता रहा. आधे घण्टे तक अथक प्रयास पुलिस की लेकिन दरवाजा नही खुला.

आबकारी इंस्पेक्टर का कहना है कि मुखबीर से मिली जानकारी में बताया गया कि उक्त ब्यापारी अपने घर से अवैध रूप से शराब बेचता है. ग्रामीणों के शिकायत पर छापेमारी किया गया. लेकिन परिजनों ने सहयोग नही किया.अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page