Chandauli news : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जिले के चहनिया ब्लॉक के प्रमुख अरुण जायसवाल पर गंभीर आरोप लगते हुए ब्लॉक के 66 क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा है. इस दौरान सभी ने डीएम टीकाराम फुंडे को हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव हलफनामा सौंप जल्द से जल्द इम्प्लीमेंट की बात कही. ब्लॉक प्रमुख पर व्यापक स्तर पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा है.
महुआरी के बीडीसी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि चहनियां के ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल के द्वारा मनमाना कार्य किया जा रहा है.। उनके द्वारा बीडीसी सदस्यों को विश्वास में लिए बगैर अनियमित रूप से कई कार्य कराए गए हैं. इसके अलावा ब्लाक कार्यालय पर बैठक के आयोजन के दौरान बीडीसी सदस्यों के प्रस्ताव को दरकिनार कर दिया जाता हैं.
यही नहीं क्षेत्र पंचायत के बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख के द्वारा सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कार्य योजना प्रस्तावित किया गया हैं. इसका प्रमाण उनके पास मौजूद हैं. आरोप लगाया कि ब्लाक प्रमुख के कार्यशैली से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश पनप रहा हैं. ऐसे में लामबंद होकर लोगों ने ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास लाने के लिए डीएम को 66 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त हलफनाम सौंपा गया हैं.
डीएम के द्वारा मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया हैं. जल्द ही सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य लामबंद होकर डीएम के सामने परेड करके ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करेंगे. इस दौरान कलीम अहमद, देवेंद्र यादव, तमन्ना बेगम, अरविंद यादव, सुरेंद्र यादव, आशोक कुमार आदि मौजूद रहे.