23.9 C
Varanasi

महाकुंभ में मृतकों के आंकड़ा छिपाकर महापाप कर रही सरकार – धर्मेंद्र तिवारी

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : महाकुम्भ में  मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में दिवंगत श्रद्धालुओं के नामों की सूची प्रकाशित न करने और मृतकों,घायलों के वास्तविक आंकड़े छिपाने से उपजे जनाक्रोश के मद्देनजर कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह से मुलाकात की. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार महाकुम्भ में हादसे के शिकार श्रद्धालुओं मृतकों और घायलों के आंकड़े छिपाकर महापाप कर रही है. सरकार को वास्तविक आंकड़े बताए बिना इसका प्रायश्चित सम्भव नही हो सकेगा. भगदड़ में अपनो को खो चुके श्रद्धालुओं के पीड़ित परिजनों की दशा बेहाल है. न ही उनके गायब हुए परिजन मिल रहे है और न ही प्रशासन उन्हें कोई जानकारी दे पा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरकार द्वारा बताये जा रहे आंकड़े झूठे है, और मेला प्रशासन वीवीआइपी की तीमारदारी के चक्कर में आम श्रद्धालुओं की उपेक्षा की है, जो सरकार की नाकामी है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगम में डुबकी लगाने वालों की दिन प्रति दिन की संख्या तो सरकार बता रही है, लेकिन मृतकों, घायल होने और गायब होने की संख्या क्यो नही बता रही है. अपनो को खोजते खोजते पीड़ित परिजनों की मानसिक और आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. सरकार के डर से स्वयंसेवी संगठनों और सम्भ्रान्त लोग पीड़ितों की खुल कर मदद करने तक मे डर रहे है,जो चिंता का विषय है. इस हादसे की निष्पक्ष और न्यायिक जांच की मांग की जाती है ताकि सच सामने आ सके. 

इस अवसर पर राम जी गुप्ता, नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, मधु राय, सतीश बिंद, गंगा प्रसाद, राजेंद्र गौतम, राममूरत गुप्ता, श्रीकांत पाठक,चंद्रवंश यादव, हेलेन पैट्रिक  कांग्रेसजन मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page