15.5 C
Varanasi

Chandauli News : रेउसा सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिली राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, परिवार को 5-5 लाख मुआवजा व आवास के दिए निर्देश

Published:

The News Point (चंदौली) : अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा गांव के समीप मंगलवार की भोर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. मामले की जानकारी मिलते ही सांसद दर्शना सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए. साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.

सांसद ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब इस परिवार के साथ खड़े हैं. प्रशासन के माध्यम से हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे रेउसा निवासी सुखराम की पत्नी कुमारी देवी (52), बहू चांदनी (27) और पोता सौरभ कुमार (7) को मुगलसराय की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. ट्रक की टक्कर से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन लेकर फरार हो गया था.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page