The News Point (चन्दौली) : एसपी चन्दौली आदित्य लांगहे ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर 4 पुलिस निरीक्षकों को तबादला किया है. जिसमें जिले के महत्वपूर्ण सदर कोतवाली पर राज कर रहे गगन राज को साइबर सेल भेज दिया गया. उनकी जगह राजेश सिंह को नया सदर थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा बबुरी थाना प्रभारी को अनिल पांडेय को हटाकर पुलिस अधीक्षक वाचक बनाया गया है. उनकी जगह वाचक रहे बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय को बबुरी थाना प्रभारी बनाया गया है.एसपी ने तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए है.
देखें सूची…