28.1 C
Varanasi

Chandauli news : नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने की साजिश में 6 गिरफ्तार

spot_img

Published:

Chandauli news :  चंदौली कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने में साथ देने व छुपाकर रखने वाले छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थाना चन्दौली पर पंजीकृत मुकदमा के आधार पर जारी तफ्तीश में अपहृता को कर्नाटक बैंग्लोर से बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया. साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है.

विदित हो कि अभियुक्त लाला राम द्वारा अपने सहयोगीगण से बैंग्लोर में उसके आवास में लगभग सात दिन तक रखवाने की व्यवस्था किया. इसके अलावा सहयोगी रोशन कुमार भी इन्ट्राग्राम के माध्यम से एक लड़की को जो वर्तमान में उसकी पत्नी व मुकदमे की अभियुक्ता है. लगभग 03 माह पहले शादी करके रखा था. पुनः अभियुक्त लाला राम ने पीडिता को सहयोगीगण के माध्यम से विजयवाड़ा आन्ध्र प्रदेश बुला लिया, जहां पर पीडिता कुछ दिन रही और पुनः अपने सहयोगीगण के सहयोग से पीडिता को रहने की व्यवस्था कर दिया था. ताकि पीडिता से बहला फुसलाकर शादी किया जा सके. 

जबकि अभियुक्त लाला राम जानता था कि पीडिता अभी नाबालिग है. वह बालिग होने का इन्तजार कर रहा था. साथ ही मुकदमा के अभियुक्तगण मनीष कुमार सोनकर व अरविन्द कुमार सोनकर जो रिश्ते में मौसेरे भाई है. इन दोनों ने पीडिता को भगाने में सहयोग किया एवं पीडिता का एटीएम प्राप्त कर उसके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिया गया. पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से पीडिता को विभिन्न जगहों पर तलाश करते हुए बंग्लोर से सकुशल बरामद किया गया. टीम में एसआई राजकुमार, एसआई अमित कुमार मिश्रा, सुनीता यादव शामिल रही.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page