The News Point (चंदौली) – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी, पूर्व रेल मंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के उनकी 120 वीं जयंती के अवसर पर मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में चंदौली कांग्रेस कमेटी और पंडित कमलापति त्रिपाठी स्मृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि पंडित जी के बताए रास्ते पर चलकर ही कांग्रेस और चन्दौली दोनों का उत्थान होगा. हम सभी को उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते है.

इस दौरान पूर्व विधायक ललितेश त्रिपाठी ने पंडित जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है. पंडित जी सामाजिक मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया. पंडित जी का चन्दौली से जीवन पर्यन्त लगाव रहा, जिला बनने से पूर्व चन्दौली का अस्तिस्त्व उत्तर प्रदेश के मानचित्र पर बड़ी प्रमुखता से रहा.
उन्होंने कहा कि पंडित कमला पति त्रिपाठी जी का चंदौली से विशेष नाता रहा है. चंदौली हमारे लिए केवल एक जिला नहीं, बल्कि परिवार की तरह है. हम जहां भी रहेंगे, चंदौली के विकास के बारे में सोचते रहेंगे. चन्दौली के एक एक परिवार से उनका लगाव रहा है. जिसका परिणाम है कि आज भी विकास की बात होने पर पंडित जी के कार्यो का उदाहरण दिया जाता है. आज की सरकार उन कार्यो का मरम्मत तक करा पाने में असफल है.

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चंदौली प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र से सटा हुआ क्षेत्र है, लोगों को उम्मीद थी बनारस के साथ विकास के छींटे चंदौली समेत आसपास के जिलों पर भी पड़ेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री बनारस का ही विकास नहीं कर सके. लेकिन चन्दौली में पंडित जी का नाम उनके दिवंगत होने के 35 साल बाद भी पूरे आदर सम्मान के साथ लिया जाता है.
इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ने के संकेत
ललितेश पति त्रिपाठी ने आगामी चुनाव को लेकर भी बड़ा संकेत दिया. उन्होंने कहा अगर हमें इंडिया गठबंधन की ओर से निर्देश मिलता है, तो हम चंदौली मिर्जापुर या अन्य किसी भी स्थान से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. इस बयान के बाद चंदौली की राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि उनकी सक्रियता और हालिया दौरों से एक बार फिर क्षेत्र में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुट गए हैं.
विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने पंडित जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. संबोधन में कहा कि यहां राजनीति करने वाला हर व्यक्ति अपनी तुलना पंडित कमलापति त्रिपाठी से करता है. लेकिन उनके द्वारा किए गए विकास के रस्ते पर कोई नहीं चलता. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत सभी क्षेत्रों में विकास का नया आयाम गढ़ा है. लेकिन आज के विकास पुरुष 17वें पंप कैनाल का नाम नहीं बता पाते है. हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम भले ही उनके जितना लंबी विकास की लकीर न खींच पाए. लेकिन उनके पदचिह्नों पर चलने का काम कर सके.
पंडित कमलापति त्रिपाठी स्मृति सेवा संस्थान के संयोजक धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि चन्दौली का कण कण पंडित जी का ऋणी है. शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार,नहर, विद्युत, बांध, कैनाल, इंटर कॉलेज, पॉलिटेक्निक, डिग्री कॉलेज,अस्पताल यहां जो कुछ दिख रहा है उस पर राजनीति के मनीषी पंडित कमलापति त्रिपाठी के व्यक्तित्व की छाप दिखायी देती है. खेती के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयास का परिणाम है कि चन्दौली को लोग धान का कटोरा के रूप में जानते है.
धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ० नारायण मूर्ति ओझा ने कहा कि पंडित जी का जीवन आज के राजनेताओं के लिए अनुकरणीय है. आजीवन देश हित को सर्वोपरि रखने वाले पंडित जी ने सभी धर्मों और पंथ , सम्प्रदाय का आदर किया और लोगो की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझा आज चन्दौली उनका ऋणी है.
इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह, रामजी गुप्ता, बृजेश गुप्ता, डॉ राजेश कुमार चौधरी, विजय त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, मधु राय, भूपेंद्र प्रताप सिंह, नवीन सिंह, हीरालाल शर्मा, धनंजय सिंह, राजेंद्र गौतम, डॉक्टर राम आधार जोसेफ गंगा प्रसाद सतीश बिंद शाहिद तौसीफ दयाराम पटेल श्रीराम यादव शशिनाथ उपाध्याय राहुल सिंह प्रदीप मिश्रा माधवेंद्र मूर्ति ओझा, बाबा गोड़ सहित अन्य कांग्रेस व समाजसेवी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र मिश्रा ने किया.