15.1 C
Varanasi

चन्दौली में बच्चा बेचने का गिरोह सक्रिय, एसपी से शिकायत के बाद में जांच में जुटी कोतवाली पुलिस

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सदर कोतवाली क्षेत्र के पड़या में बच्चा बेचने वाले गिरोह का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में एक महिला  ने एसपी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. शिकायत के बाद अपने ही बच्चे को पैदा कर बेचने वाले अपराध पर  रोक लगाने के लिए एसपी ने सदर थाना प्रभारी गगन राज सिंह को निर्देशित किया है. जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.

सदर ब्लाक के पड़या गांव निवासी चंद्रतारा देवी ने अपनी देवरानी अनीता पर इस जघन्य अपराध को कारित करने का आरोप लगाया है. आरोप है की अनिता देवी पर पूर्व में ही 3 से 4 बच्चे बेचने का कार्य किया गया है. हालांकि पूरे प्रकरण में इस घृणित कार्य में एक निजी अस्पताल के संचालक का नाम भी सामने आ रहा है, जिसके संरक्षण में यह गोरख धंधा चल रहा है. 

वहीं बाल तस्करी की जानकारी होते ही मौके ग्राम स्वराज्य समिति के सदस्य मौके पर पहुंच गए और मामले के निराकरण की मांग करने लगी. ग्राम स्वराज्य समिति की सदस्य अंजू पांडेय ने कहा कि मामला काफी पेचीदा है, और अनिता देवी ने 14 दिन पूर्व ही बच्चे को जन्म दिया गया. जिसे निसंतान रुक्मिणा को बेचने के दौरान पूरा मामला सामने आया. 

इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है, शिकायत पत्र के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के लिए दौरान सत्यता पाए जाने पर महिला समेत इससे जुड़े सभी सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की जा जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page