– Advertisement –
पत्रकार राहुल पटेल
गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत शाहनिंदा क्षेत्र अब सी सी टीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।
इस क्रम में व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष दीपू गुप्ता के नाती विशाल गुप्ता ने पुलिस चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह को सी सी टीवी कैमरा दिया। यह कार्यक्रम ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत किया गया है। चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 गाजीपुर भरौली मार्ग है। अतः यह मार्ग पूरब की ओर भरौली से जुड़ता है ,जहां बिहार का सीमा क्षेत्र आरंभ होता है। दूसरी ओर गाजीपुर जनपद है ।बताते चलें कि बिहार क्षेत्र से बहुत सारे अपराधी इस ओर आते हैं या यहां से बिहार की ओर भागते हैं। अतः अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु तथा कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शाहनिंदा क्षेत्र रहेगा ।इससे अपराध पर नियंत्रण होगा तथा पुलिस आसानी से अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब होगी। देखा जाए तो चौकी शाहनिंदा के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
– Advertisement –