समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अजीत सोनी हुए सम्मानित
चंदौली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई की ओर से मुख्यालय पर नूर पैलेस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अजीत सोनी को विधायक रमेश जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में भूमिका निभाने के लिए आज आगे आने की जरूरत है, ताकि अच्छा समाज व स्वास्थ्य सामाजिक परिवेश कायम हो सके। अजीत सोनी ने लोगों को लोगों को जरूरत पड़ने पर ब्लड देने के साथ-साथ सामाजिक सेवा में भी इनका सरोकार सराहनी रहा है कोरोना कल में इस प्रकार से इन्होंने लोगों का सहयोग किया यह बधाई के पात्र हैं। यही नहीं पौधरोपण व गरीबों की शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ावा देने का काम करते हैं ऐसे युवाओं को हम सभी को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि आगे आकर समाज की सेवा कर सके।