The News Point (चंदौली) : मझवार रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होते-होते बची. ट्रेन की पार्सल बोगी में ब्रेक पैड जाम होने से धुआं उठने लगा. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. जीआरपी ने आग बुझाया. मैकेनिकल जांच के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो सकी.
पूर्वा एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 6.10 बजे मुगलसराय जंक्शन से रवाना हुई थी. मंझवार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की पार्सल बोगी में ब्रेक पैड जाम हो गया. इससे अचानक धुआं निकलने लगा. यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तत्काल रेलवे प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंची जीआरपी ने आग पर काबू पाया. इस दौरान किसी तरह के नुकसान अथवा जनहानि की सूचना नहीं है.