The News Point (चंदौली) : सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप के सभी विद्यालयों में सोमवार को बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विद्या आरंभ संस्कार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीपीएस ग्रुप के सीएमडी डा. विनय कुमार वर्मा समेत विद्यालय के शिक्षकों व स्टाफ के द्वारा मां सरस्वती की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद अन्य आयोजन भी हुए, जिसमें स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया.
सरस्वती पूजा के उपरांत पुरोहित द्वारा बच्चों से कापी पर हाथ पकड़कर प्रथम अक्षर ॐ लिखवा कर उनके विद्यार्थी जीवन की शुरुआत कराई गई. पहली बार स्कूल आने बच्चों को इसमें शामिल किया गया. इसी के साथ सभी ब्रांचो में औपचारिक रूप से सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन शुरू हो गया है.
सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि सीपीएस ग्रुप अपना 25वां रजत जयंती समारोह मना रहा है, इसीलिए इस साल सभी ब्रांचो में एडमिशन फीस बिल्कुल फ्री है. इस साल CBSE में कक्षा 11वीं में साइंस, कॉमर्स, ह्यूमिडिटी के साथ-साथ एग्रीकल्चर में भी एडमिशन लिया जाएगा.
उन्होंने विद्यालय परिवार से जुड़े अभिभावकों का भी आभार जताया.कहा कि 25 वर्षों के लम्बे समयावधि में समय-समय पर अभिभावकों के सुझाव व उनके मार्गदर्शन से विद्यालय नित नई उपलब्धियों को अर्जित करने में सफल रहा है,और यह प्रक्रिया अनवरत जारी है.
उन्होंने कहा कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सभी विद्यालयों में बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही उन्हें सामाजिक सरोकार व संस्कारों से जोड़ने का काम किया जा रहा है, ताकि एक अच्छे विद्यार्थी के साथ ही एक बेहतर नागरिक के निर्माण कार्य भी पूर्ण हो सके.