23.9 C
Varanasi

Chandauli News : ट्रेन के सामने कूद प्रेमी युगल ने दी जान, मौके से मिला आधार कार्ड…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली): सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर प्रेमी युगल के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है, घटना के बाद रेलवे महकमें में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुँची जीआरपी ने दोनों के क्षत-बिछत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज शवों की शिनाख्त में जुटी है.

विदित हो कि सोमवार की दोपहर डीडीयू रेल मंडल के सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर प्रेमी युगल काफी देर तक बैठे रहे. इस बीच देखते ही देखते 12380 डाउन सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी. जिसकी चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं रेलकर्मी व अन्य यात्री सकते में आ गए. सूचना के बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुँच गई और दोनों के छत विछत शव को कब्जे में भी लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रेमी युगल के पास से एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ है. जिसपर बिट्टू कुमारी (19) निवासी छतेम लिखा हुआ है. पुलिस आधार कार्ड के आधार पर दोनों के शिनाख्त में जुटी है.

स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि युवक-युवतीके रन ओवर की जानकारी हूटर और वॉकी-टाकी के माध्यम से हुई है. आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी गई, शव को पीएम हाउस रवाना किया गया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page