33.1 C
Varanasi

Chandauli News : बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने किया Hotel Ringus Luxury Line का उद्घाटन, इंडस्ट्री में एंट्री के लिए युवा पीढ़ी को दी सलाह…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : मुगलसराय ​स्थित Ringus Luxury Line Hotel का उद्घाटन रविवार की शाम बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल मन्नारा चोपड़ा व सैयदराजा विधायक ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वाराणसी (मुगलसराय) में पहली बार आकर काफी अच्छा लग रहा है. होटल की खूबियों की चर्चा करते हुए कहा कि इस होटल के खुलने से काशी आने वाले पर्यटकों के लिए काफी सहूलियत होगी. 

उद्घाटन के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा व विधायक सुशील सिंह

मीडिया से बातचीत के दौरान मन्नारा चोपड़ा ने महाकुंभ स्नान की इच्छा जताई. वहीं सैफ अली खान पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. बिग बॉस के अनुभव शेयर किए और इस दौरान जनता की ओर से मिले सपोर्ट के लिए आभार जताया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नई पीढ़ी के प्रवेश को लेकर भी अपने सुझाव दिए. वहीं कलर्स चैनल पर आ रहे अपने नए शो के बारे में भी लोगों को बताया.

वहीं होटल प्रबंधक सचिन जैन ने बताया कि होटल में 31 कमरे है, जो फुल्ली एसी है. इसके साथ ही शादी, विवाह, बर्थडे पार्टी के लिए दो बैंक्वेट हॉल भी मौजूद है. होटल में रेस्टूरेंट की सुविधा भी है,और जल्द ही बार की सुविधा भी मिलेगी. होटल के प्रमुख प्रिंस और ऋषभ जैन ने होटल रिंग्स लग्जरी लाइन के बारे में लोगों को बताया। होटल में आने वाले मेहमानों को बेहतरीन सुविधा का भरोसा दिलाया. इस मौके पर होटल के प्रमुख आरके जैन, अजय जैन के साथ परिवार के अन्य सदस्य व नगर के प्रमुख उद्यमी व संभ्रांत लोग मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page