16.6 C
Varanasi

Abhishek Nursing & Para Medical College: विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली, सीएमओ ने दिखाई हरि झंडी…

Published:

The News Point (चन्दौली)- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अभिषेक नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के द्वारा जागरूकता रैली निकली गयी. रैली को संस्था के चेयरमैन डॉ संजय कुमार ने झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया. रैली सकलडीहा रोड होते हुए पं कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त अस्पताल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंची. वहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाई. के. राय द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को आगे के लिए रवाना किया. रैली चन्दौली पुरानी बाजार होते हुए दोबारा अभिषेक नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट कालेज में आकर रैली का समापन किया गया.

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स बिमारी के रोकथाम के लिए नर्सिंग कालेज चेयरमैन डॉ. संजय कुमार

द्वारा बताया गया कि एड्स बिमारी का उद्देश्य लोगों को इस भयावह बीमारी के प्रति जागरूक करना है. ताकि इस बीमारी के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. आमतौर पर यह असुरक्षित यौन संबंध बनाने व एचआईवी वाले व्यक्ति के संपर्क में आए इंजेक्शन या उपकरण को साझा करने से फैलता है.

एड्स मरीज के साथ किसी भी प्रकार का भेद भाव नही करना चाहिए. क्योकि एड्स पीड़ित व्यक्ति से

बातचीत करने या साथ में खाना खाने या एक दूसरे को छुने से नही फैलता है. इस मौके पर शिवजनम, अमित पचौरी, रामअशीष यादव, प्रीती गुप्ता, शिखा सिंह, सुधा, दिव्या, रामभजन, सरिता समेत अन्य नर्सिंग अध्यापकगढ़ उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page