31.1 C
Varanasi

Chandauli news : एसपी डॉ अनिल कुमार ने 4 इंस्पेक्टर, 13 सब इंस्पेक्टर को दी नई तैनाती, 8 सब इंस्पेक्टर का तबादला निरस्त

Published:

Chandauli news : जिले में कानून व्यवस्था व रिक्ति के मद्देनजर 25 पुलिसकर्मियों को नवीन तैनाती स्थानांतरण व तबादला निरस्तीकरण किया गया है. जिसमें 4 स्थानांतरण निरीक्षक, 13 स्थानांतरण उपनिरीक्षक को किया गया. जबकि 8 उपनिरीक्षक स्थानांतरण स्वास्थ्य कारणों से निरस्त किया गया है.

4 इंस्पेक्टर को मिला प्रभार

इसमें निरीक्षक घनश्याम शुक्ला आईजीआरएस प्रभारी बनाए गए है. निरीक्षक हरि नारायन पटेल एसओजी व सर्विलांस सेल के प्रभारी प्रभारी बनाए गए है. निरीक्षक सैयद हुसैन मुन्तबर थाना मुगलसराय के क्राइम ब्रान्च का प्रभारी नियुक्त किए गए है. सभी पुलिस लाइन में तैनात थे. इसके अलावा क्राइम ब्रांच विवेचना सेल में तैनात रमेश कुमार यादव को अलीनगर का क्राइम ब्रांच प्रभारी नियुक्त किया गया.

स्वास्थ्य कारणों से स्थानांतरण निरस्त

इसके अलावा मुगलसराय थाना में स्थानांतरित नईमुद्दीन,अलीनगर अपराध शाखा में स्थानांतरित कमलेश कुमार, अलीनगर थाना में स्थानांतरित ऐनुद्दीन, सैयदराजा हस्तान्तरित व्यास सिंह,  इलिया स्थानांतरित राम नरेश सिंह, सकलडीहा स्थानांतरित जय कुमार शुक्ला, शहाबगंज थाना प्रभारी महेन्द्र नाथ दुबे का तबादला निरस्त करते हूए पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर दिया गया. उदयभान यादव को थाना इलिया से पुलिस लाइन से सम्बद्ध किया गया है. इसके अलावा बबुरी से सकलडीहा स्थानांतरित अवधेश नारायण का स्थानांतरण निरस्त करते हुए पूर्व तैनाती स्थल बबुरी भेज दिया गया.

13 उप निरीक्षकों को मिली तैनाती

इसके अलावा उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सोनकर पुलिस लाइन से थाना अलीनगर,उप निरीक्षक साहबदीन यादव को थाना इलिया, उपनिरीक्षक हंसनाथ यादव को थाना धीना, महिला उपनिरीक्षक पूजा कौर पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय, गिरजाशंकर यादव थाना अलीनगर, महिला उप निरीक्षक रेनू को थाना चन्दौली, उप निरीक्षक इन्द्रासन सिंह थाना अलीनगर, उपनिरीक्षक बालेन्द्र यादव थाना सैयदराजा, उप निरीक्षक बलिराम यादव थाना चकिया, उप निरीक्षक अवधेश यादव थाना चकिया से थाना सकलडीहा, उप निरीक्षक विजय राज थाना चन्दौली से चौकी प्रभारी नई बाजार सकलडीहा, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी से प्रभारी साइबर सेल भेजा गया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page