16.2 C
Varanasi

मिशन शक्ति : महिलाओं पर छींटाकशी करना पड़ा भारी, भेजा गया जेल

spot_img

Published:


Chandauli news : पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के निर्देशन में सकलडीहा क्षेत्रा अधिकारी राजेश कुमार राय के कुशल प्रवेक्षण में धीना थाना पुलिस ने स्थानीय स्टेशन रोड स्थित तिराहे के पास एक नीम के बृक्ष के निचे खड़ा युवक गुरुवार को दोपहर 12:00 के करीब प्रिंस शर्मा पुत्र राम लाल शर्मा निवासी ग्राम आमडा थाना कंदवा सड़क से आती जाती लड़कियो के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग करता था जिस पर धीना पुलिस भ्रमण के दौरान उस युवक पर नजर गयी तो पुलिस ने उसे इस कृत्य क़ो देख कर गिरफ्तार कर थाने लें आयी तथा उस युवक द्वारा करित अपराध के अंतर्गत मुकदमा अ सं116/2023 आईपीसी की धारा 294 के तहत कार्रवाई की गयी गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक शिव शंकर सिंह उप निरीक्षक राजेश कुमार राय शामिल रहे…

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page