26.1 C
Varanasi

Chandauli crime News : प्रेमिका से पूछा शादी करोगी, मना करने पर प्रेमी ने मार दी  गोली, फिर खुद को उड़ाया 

Published:

The News Point (चंदौली) – मुगलसराय कोतवाली के महमूदपुर नई बस्ती निवासी युवक ने शादी से इनकार करने पर प्रेमिका को गोली मार दी. घटना के बाद भागकर रामनगर अपनी बुआ के घर पहुंचा और वहां खुद को भी उड़ा लिया. प्रेमी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद एसपी आदित्य लांग्हे और एएसपी अनंत चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही.

महमूदपुर नई बस्ती सोनकर बस्ती निवासी शादिया बानो उर्फ बबली (20 वर्ष) का मोहल्ले के ही संजय सोनकर के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा था. संजय फायर ब्रिगेड ऑफिस के बाहर फल की दुकान लगता था. लड़की की शादी कुछ दिनों पहले तय हो गई थी. उसके बाद लड़की संजय से दूरी बनाने लगी. फोन करने पर भी मना करती थी. युवती गुरुवार की शाम अपनी मां के साथ सब्जी लेकर घर जा रही थी. घर के पास पहुंचने पर संजय ने रोक लिया और पूछा कि मुझसे शादी करोगी, युवती के इनकार करते ही उसे लक्ष्य कर 9MM पिस्टल से फायर झोंक दिया.

गोली युवती के पेट में गोली लगी. इससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गई. जब तक लोग जुटते तब तक युवक वहां से फरार हो गया. वह रामनगर में अपनी बुआ के घर पहुंचा. वहां खुद को भी गोली मार ली. इससे युवक की मौत हो गई. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक फल और सब्जी बेचता था. घटना के बाद परिजनों में भी कोहराम मचा है.

इस बाबत शादियां की बहन राबिया ने बताया कि साबिया मां के सब्जी खरीदने गई थी. घर लौटते समय बाहर गोली चली चीख पुकार मचा गई. मौके पर देखा तो गोली लगी हुई थी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी चंदौली आदित्य लांघे ने बताया कि गुरुवार की शाम फायरिंग की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में पता चला कि एक युवती को कमर में गोली लगी है. आरोपी युवक पूर्व परिचित है, जो को घटना के बाद फरार हो गया. युवती का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इस बाबत एसीपी वाराणसी अतुल अंजाम ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके में युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. प्राथमिक जानकारी करने पर यह पता चला है कि इस युवक ने मुगलसराय में एक युवती पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था और यहां अपने बुआ के यहां आकर उसने खुद को भी गोली मार ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page