The News Point (चंदौली) : पंडित दिनदयाल उपाध्याय नगर पालिका चेयरमैन सोनू किन्नर ने नवरात्र में महिलाओं और ट्रांसजेंडर को सौगात दी. नगर में “नव शक्ति” के नाम से महिला और ट्रांसजेंडर के लिए अस्थाई शॉप के वेंडिंग जोन का शिलान्यास किया गया. जिसमे 8 शॉप महिला के लिए और एक शॉप ट्रांसजेंडर के लिए आवंटित की जानी है.

इनका आवंटन ड्रा के माध्यम से दीपावली से पहले ही किया जाना प्रस्तावित है. शिलान्यास कार्यक्रम में चेयरमैन सोनू किन्नर, चेयरमैन प्रतिनिधि शमशाद अली, अधिशासी अधिकारी राजीव सक्सेना, कर अधीक्षक उमेश चंद्र सभासद प्रतिनिधि सियाराम यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे. आवेदन हेतु फॉर्म नगर पालिका कार्यालय से 3 अक्टूबर से वितरित किए जाएंगे. वहीं फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर निर्धारित किया गया है