The News Point (चंदौली) : विकास खंड चहनिया के ग्राम सैफपुर (सहेपुर) में बुधवार को राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह का हनुमान जी मंदिर प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया. स्वागत समारोह का आयोजन वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अंबरीश सिंह भोला के सौजन्य से किया गया.
इस अवसर पर दर्शना सिंह ने सांसद निधि से निर्मित हनुमान जी मंदिर से गंगा तट तक जाने वाले सीसी रोड का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. दर्शना सिंह ने कहा कि यह विकास कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार की देन है. कहा कि गांव के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और भाजपा सरकार हर संभव सहयोग करेगी. ग्रामीणों ने भी बताया कि यह सड़क उनकी लंबे समय से मांग रही थी, जो अब पूरी हुई है.
इस दौरान अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही विकास की राह संभव है और भाजपा की डबल इंजन सरकार की योजनाओं से गांव-गांव में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और सांसद का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. लोगों ने उनके प्रयासों की सराहना की.