18.1 C
Varanasi

chandauli news : कोयला लदी चलती ट्रक बनी आग का गोला, देखें वीडियो

spot_img

Published:

chandauli -आग का गोला बनी चलती ट्रक

Chandauli news: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित एन एच2 पर चलती ट्रक आग का गोला बन गई. केबिन से उठता धुंआ देख ड्राइवर वाहन को रोक कूद गया. सदर कोतवाली व पुलिस लाइन के ठीक समीप घटना होने के कारण इंस्पेक्टर राजीव सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही तत्काल अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

दरअसल सोमवार को 2 अक्टूबर के कार्यक्रम को लेकर पुलिस लाइन में सुबह से चहलकदमी शुरू हो गई थी इसी दौरान कोयला से भरा तिरपाल बंधा ट्रेलर वाराणसी से बिहार की तरफ जा रही थी. कोतवाली से चंद कदम पहले पहुंची थी कि अचानक केबिन से धुंआ निकलने लगा. ड्राइवर केबिन में आग लगने की स्थिति को भांप गाड़ी को अचानक रोक दिया. बरसात के कारण पीछे कोई गाड़ी नही थी. घबराहट में ड्राइवर कूद गया. तब तक ट्रेलर से आग की लपटें निकलने लगी थी. हालांकि इसकी जानकारी पुलिस को हो गयी. तत्काल फायर व सदर कोतवाली की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

The post chandauli news : कोयला लदी चलती ट्रक बनी आग का गोला, देखें वीडियो appeared first on VC KHABAR.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page