15.1 C
Varanasi

CM YOGI ON BABA KINARAM : बाबा का चमत्कार हुआ तो सोनभद्र के बजाय चन्दौली पहुंच गया, मुख्यमंत्री ने क्यों कही यह बात?

spot_img

Published:

CM YOGI ON BABA KINARAM: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम रामगढ़ ग्राम स्थित बाबा कीनाराम मठ पहुंचे. यहां उन्होंने अघोराचार्य बाबा कीनाराम का दर्शन-पूजा किया. अवसर था तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के प्रथम दिन का. इसके बाद सीएम मंच पर गए और बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा का ही चमत्कार है कि आज उनका कार्यक्रम सोनभद्र जाने का था, लेकिन वह चंदौली पहुंच गए.

सीएम योगी ने कहा कि हर काम देश के नाम पर होना चाहिए. बाबा की कृपा पूरे क्षेत्र पर बनी रहे. इससे पूर्व सीएम ने बताया कि अवतरण समारोह में बाबा कीनाराम की धरती पर आना हुआ. जहां उन्होंने जनकल्याण के लिए साधना किया था. इसे बाबा की कृपा मानता हूं. उन्होंने बाबा कीनाराम के विराट व्यक्तित्व पर रोशनी डालते हुए कहा कि एक संत और योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता, बल्कि वह सत्ता को उनके विचारों पर चलने के लिए मजबूर करता है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव में शामिल हुआ. समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ बाबा कीनाराम रहे और उन्होंने अंतिम क्षण तक कुरीतियों की खिलाफत करते हुए मानव कल्याण किया और भटके हुए लोगों को सही दिशा और राह दिखाई. उन्होंने अपने अद्भुत चमत्कारों ने लोक कल्याण का कार्य किया. कहा कि बाबा कीनाराम जन्म से ही विभूति थे. बाबा कीनाराम एक कुलीन परिवार में जन्म जरूर हुआ, लेकिन उन्होंने साधना से सिद्धि प्राप्ति की. उन्होंने अपनी सिद्धि का इस्तेमाल समाज और लोक कल्याण के लिए किया.

इस दौरान पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम ने स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया. सायं चार बजे हेलीकाप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री सीधे बाबा कीनाराम के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे. 11 मिनट के छोटे संबोधन उन्होंने बाबा कीनाराम को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, कैलाश आचार्य, प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह, जन्मोत्सव कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह, वाराणसी क्रि कुंड महिला मंडल संगठन अध्यक्ष रुबी सिंह, शशिशंकर सिंह मौजूद रहे. मंच संचालन लोकनाथ महाविद्यालय संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह ने किया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page