The News Point (चन्दौली) : बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में राजनेताओं के पहुँचने का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) ने बाबा कीनाराम जी के 425 वें जन्मोत्सव के अवसर पर उनकी तपोभूमि रामगढ़ में पहुंचकर बाबा का दर्शन पूजन कर नमन किया. साथ ही देश व प्रदेश में अमन चैन व सुख शांति के लिए बाबा से प्रार्थना किया. वहीं आयोजन समिति द्वारा अजय राय का माल्यार्पण कर बाबा के प्रसाद स्वरूप अंग वस्त्रम व बाबा का तैल चित्र भेंट किया गया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि चन्दौली की धरती पूज्य है जहां बाबा कीनाराम जैसे महान संत एवं समाज सुधारक ने रामगढ़ को अपनी तपोभूमि बनाया एवं जन कल्याण हेतु कार्य किया. आज हम इस धरती पर बाबा को नमन करने आए हैं,और यह प्रार्थना करते हैं कि बाबा का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे देश और प्रदेश में खुशहाली एवं अमन चैन कायम रहे.
बाबा के दर्शन पूजन के बाद अजय राय कांग्रेस टांडा पहुंचकर सेना के जवान रहे स्व. बबलू सिंह के घर जाकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया. कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है. इस दौरान कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, विजय त्रिपाठी ,डॉ नारायण मूर्ति ओझा आनंद शुक्ला, रामानंद यादव गीता सिंह, गंगाराम, शशि नाथ उपाध्याय, डॉ रामधार जोसफ, प्रदीप मिश्रा, गीता सिंह,दयाराम पटेल, जुनैद अहमद, बाबा गोड़ सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.