The News Point (चंदौली) :अभिषेक हॉस्पिटल और अभिषेक नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के निर्देशक डा. संजय कुमार यादव ने डाक्टर दिवस व जन्मदिन के पौधरोपण कर मनाया गया. इसमें अभिषेक नर्सिंग कालेज और आभिषेक हास्पिटल के समस्त स्टाफ और छात्र व छात्राओ ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया.

इस दौरान चेयरमैन डा. संजय कुमार यादव ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लोगोंं को चढ़कर पौध रोपण करने का संकल्प दिलाया. कहा कि लोगोंं को अपने जीवन काल में एक वृक्ष जरूर लगाएं. जिससे दुषित पर्यावरण को शुद्ध और बेहतर बनाया जा सके. इस दौरान प्रधानाचार्य नरेन्द्र नागर, असिस्टेट प्रोफेसर अमित पचौरी, असिस्टेट प्रोफेसर प्रिति गुप्ता, प्रबन्धक श्री शिवजनम यादव, राम आशीष, विमल गुप्ता, एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे.