24.1 C
Varanasi

तेज आंधी के चलते विशाल काय पीपल का बृक्ष गिरा, ब्राम्हण परिवार का घर व शौचालय क्षतिग्रस्त

spot_img

Published:

The news point (चन्दौली) : कमालपुर क्षेत्र के जमुर्खा गांव में रविवार की सुबह तेज आंधी से वर्षो पुराना पीपल का पेड़ धरासायी होगया. पेड़ गिरने से गरीब ब्राह्मण परिवार की बाउंड्री सहित करकट नुमा घर व शौचालय टूट गया.

 बता दे की जमुर्खा गांव के देवेंद्र उपाध्याय के घर के पास वर्षो पुराना पीपल का पेड़ सुबह तेज अंधी आने से गिर गया. संयोग अच्छा रहा की उस समय ब्राह्मण परिवार का सदस्य पुराने घर गांव में गया था न हीं तो बड़ी दुर्घटना हों सकता था. संयोग अच्छा रहा की जिस समय अंधी चल रही थी, उस समय वहाँ कोई नहीं था. ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से गरीब ब्राह्मण परिवार को सहायता राशी दिलाने की मांग की हैं.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page