32.6 C
Varanasi

Chandauli Crime News  : मुट्टन यादव हत्याकांड पर सियासत तेज, सपा ने शासन सत्ता और अपराधियों का गठजोड़ से हत्या का लगाया आरोप

Published:

The News Point (चंदौली) – धानापुर बस संचालक मुट्टन यादव की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले पर सियासत तेज हो गई है. घटना के  बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता ने इसे सोची साजिश करार दिया. और सीधे तौर इसे  शासन सत्ता और अपराधियों का गठजोड़ करार दिया, और पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण  सिंह यादव ने इसे पार्टी  हाइकमान से बताने के साथ ही सदन में उठाने की बात कही. साथ ही मुख्यमंत्री से परिवार को सुरक्षा और न्याय देने की अपील की.

सकलडीहा के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रशासन अपराधियों से साथ साठ गांठ कर के हत्या करवाई है. मृतक को सुरक्षा व्यवस्था मिली थी,जिसे कुछ हफ्ते पहले हटा दिया गया, उसके बाद उसकी हत्या करा दी गई. सपा विधायक ने  सीधे तौर पर चंदौली पुलिस हत्या कराए जाने आरोप लगाया. कहा कि पुलिस कहती है, मृतक के ऊपर कई मुकदमे थे.

जिन लोगों पर हत्या का आरोप है वे 50हजार इनामिया अपराधी है, वो भाजपा नेता के यहां बैठकर चाय की चुस्की ले रहा है, परिजनों ने पुलिस को फोटो भी दिखाया और बताया कि अपराधी वहां है, पकड़ लीजिए, तो पुलिस भाजपा नेता के घर से पकड़ने में असमर्थता जाहिर कर दिया. बल्कि परिवार की सुरक्षा हटा ली गई, 

समाजवादी पार्टी संविधान में विश्वास करने वाली पार्टी है और कानूनी तौर से इसका विरोध भी करेगी और मुख्यमंत्री जी से अपील करते हैं कि पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए एवं अपराधियों पर  कार्रवाई करे ताकि न्याय मिल सके.

पूर्व सांसद रामकिशन ने कहा यह हत्या पूरी तरह से साजिश का एक अंग है, जिस व्यक्ति को सुरक्षा मिली हो और सुरक्षा व्यवस्था हटा ली गई हो, और उसके बाद उसकी हत्या हो जाए. इसका मतलब है कि शासन की मंशा ठीक नहीं है, पुलिस का कहना है कि इनके ऊपर भी मुकदमा दर्ज था. इसकी शुरुआत आरोपी पक्ष द्वारा की गई थी. 2019 में हुई वारदात के दौरान पहले मुट्टन पर हमला किया गया. उनके  पास असलहा था बचाव में मार दिया. वह भी गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसलिए उनको सुरक्षा दी गई थी. उसके बाद सुरक्षा हटाना बताता है कि पुलिस प्रशासन की संलिप्तता है. पूरे परिवार को खतरा है, मुट्टन की हत्या कराने में पुलिस प्रशासन से लेकर अपराधी तक गठजोड़ में  शामिल है. 

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page