Chandauli news : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. चन्दौली संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय पर तीसरी बार भरोसा जताया है. टिकट की घोषणा होते ही समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। वहीं केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर भरोसा जताने के लिए पीएम मोदी समेत शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी के संकल्प को पूरा करने का समय आ गया है. जनता इस बार 400 सीट के संकल्प को पूरा करेगी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय चन्दौली से तीसरी बार भाजपा से चुनाव लड़ेंगे.