The News Point (चंदौली) : बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से जिला स्तरीय पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन पर की गई समीक्षा के बाद चंदौली जिला इकाई की ओर बैठक आयोजित की गई. इसमें शीर्ष नेतृत्व के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को संगठित होकर का आह्वान किया. कहा कि पिछड़ा वर्ग के सहयोग से ही राजनीति की मास्टर चाभी हासिल की जा सकती है. ये जितना जल्दी संगठित होंगे, उतनी ही जल्दी अच्छे दिन आएंगे.
इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य मंडल जोन प्रभारी वाराणसी, आजमगढ़ व इलाहाबाद दिनेश चन्द्रा ने कहा कि चुनाव आयोग यूपी समेत 12 राज्यों में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कराने जा रहा है. इसके महत्व को बसपा के एक-एक कार्यकर्ता व पदाधिकारी को समझने की जरूरत है, तभी वह चुनाव में वोट डालने की संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम व वोटर कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है.
बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि ओबीसी समाज बहुजन समाज का महत्वपूर्ण अंग है, और इनका हित बीएसपी में ही निहित व सुरक्षित भी है. बसपा ने हमेशा गरीबों, मजदूरों, छोटै व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों तथा बहुजन समाज के अंतर्गत शोषित-पीड़ित व वंचित दलित, आदिवासी, अन्य पिछड़े एवं मुस्लिम वर्ग तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के हित व कल्याण की दिशा में काम किया. बसपा सरकार में अन्य पिछड़े वर्ग के साथ ही सभी जातियों को आत्म-सम्मान व रोजी-रोजगार के साथ जीवन जीने का प्रयास ईमानदारी के साथ किया गया. कहा कि बसपा ने करोड़ों वंचित, शोषित, उपेक्षित गरीब बहुजनों का सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक विकास करने का काम किया.
इस अवसर पर उमापति, शशिकुमार, राजन खान, होरीलाल पाल, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, आनन्द चौहान, दिनेश बिंद, सुबाष चन्द्रा, डा. दिनेश सिंह, संतोष भारती, विनोद प्रधान, उमाकांत, श्री भगवान, संजय प्रधान, अछैबर बिंद, शारदा प्रसाद, संदीप कुमार, राजेश धकाड़ी, धनंजय कुमार, केशव कुमार, श्याम नारायण समेत अन्य बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


