Chandauli news : सदर कोतवाली क्षेत्र के पैतुवा गांव में मंगलवार की रात मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। घटना ने एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को 108 द्वारा जिला अस्पताल ने भर्ती कराया. जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देखा ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां बुधवार को इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी।
बताते हैं कि पैतुवा गांव निवासी सोनू बियार अपने बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही वो अपने गांव के समीप पहुचा की गांव के ही रवि प्रकाश से उसकी बाइक से टक्कर हो गयी।। इस दौरान दोनों में बहस होने गयी। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया और दो अपने अपने घर चले गए। कुछ देर बाद ही दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडे लेकर इकठ्ठा हो गए। और गाली गलौज करते हुए आपस मे मारपीट करने लगे। जिसमें बीच बचाव करने गए हीरा बियार 50 वर्ष को लाठी से सिर पर चोट लग गयी और हीरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामला बढ़ता देख मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुचे ही दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। वही पुलिस ने तत्काल घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी।वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इस बाबत सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नशे की हालत में दो पक्ष आपस मे मार पीट कर लिए थे। जिसमें एक बृद्ध को गंभीर चोट आई, और इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।