31.1 C
Varanasi

धानापुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर आयोजित हुआ संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम, प्रदेश के टॉप में शामिल होगा विद्यालय, सदन में उठाएंगे पेंशनर का मुद्दा

Published:

Chandauli news : धानापुर विकास खंड स्थित बीआरसी से संलग्न पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानापुर में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह द्वारा सयुक्त रूप से 

मां सरस्वती के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने मुख्य अथिति, विशिष्ट अथिति को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। जिसके बाद परिषदीय कर्मचारियों द्वारा अथितियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेट किया गया। वहीं ऐसा भारत देश है मेरा गीत पर बच्चियों का डांस ने सभी का मन मोह लिया। 

मुख्य अथिति विधायक सुशील सिंह ने कहां की सरकार के सभी कार्ययोजनाओं पर हम सभी को मिल कर काम करना है और परिषदीय विद्यालयों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखनी है। साथ ही विधायक ने कहां की प्रदेशीय रैंक में धानापुर को टॉप 10 में लाना है। जिसके लिए सभी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों को मिल कर काम करना होगा। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक के सभी कार्ययोजनाओं को सभी के समक्ष रखा। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने निपुण भारत योजन, डीबीटी योजना, कायाकल्प योजना, विद्यालय प्रबंध समिति सहित अन्य बिंदुओं के बारे में स्पष्ट किया। साथ ही सभी ग्राम प्रधानों से अपील किया की विद्यालय को एक नई दिशा देने में सभी 19 पैरामीटर्स को पूरा करने में सहयोग करे।साथ ही परिषदीय विद्यालय के 19 पैरामीटर्स को पूरा करने पर प्रहलादपुर ग्राम प्रधान को किया गया ।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह, आशुतोष सिंह मिंटू, बलवंत सिंह, अवधेश सिंह, इम्तियाज़ खान, बृजेश सिंह, प्रदीप सिंह, इरफान अली, मंसूरी, विजय बहादुर सिंह, संजय प्रजापति, अमित जायसवाल, अशोक पाल, संजय कुमार, सुभाष यादव, घनश्याम सिंह, नूर अख्तर अली, धीरेंद्र विक्रम सिंह, अनंत सिंह, आरिफ जमाल, पूजा सिंह, विजयमल उपाध्याय सहित अन्य रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक मुरली धर यादव व संचालन इरफान अली ने किया।

पेंशन के मुद्दे को विधानसभा में उठाने का किया वादा

इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान के पेंशन बहाली के मांग पर विधायक सुशील सिंह ने कहां की इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाया जाएंगा। जनता ने हमे इसी लिएं तो चुना है की सबकी आवाज शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच सके।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page