31.1 C
Varanasi

Chandauli news : एडीएम से मिले संयुक्त बार के पदाधिकारी, न्यायालय निर्माण में हो रही लेटलतीफी पर जताया आक्रोश 

Published:

Chandauli news : सिविल बार और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम (न्यायिक) से मुलाकात करके न्यायालय भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रकिया लंबित होने पर वार्ता किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने अफसर के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया. चेताया कि जल्द जिला प्रशासन के द्वारा न्यायालय भवन निर्माण के लिए टेंडर को लेकर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो लोग अफसरों के कार्यालयों में तालाबंदी करने का कार्य करेंगे. इस दौरान लोगों ने न्यायालय निर्माण को लेकर कलेक्ट्रेट में जोरदार नारेबाजी भी किया.

अधिवक्ताओं ने बताया कि जिले का सृजन हुए करीब 27 वर्ष बितने के बाद भी आज तक जनपद में दीवानी भवन व बार कैम्पस का निर्माण नहीं हो सका. जिससे अधिवक्ता, वादकारी, व पीठासीन अधिकारी कई वर्षों से कष्ट झेल रहे है. तहसील परिसर में संचालित न्यालय के कैम्पस तथा इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में त्वरित न्याय दिलाने में असुविधा हो रही है. इस मुद्दे को अधिवक्ताओं के द्वारा उठाया जा रहा हैं. सरकार ने उक्त समस्या पर गम्भीरता से सज्ञान लिया और न्यायालय भवन हेतु प्रस्तावित जमीन का अधिग्रहण किया जा चूका है, तथा जमीन की बाउन्ड्री वाल भी लगभग पुरी की जा चूकी है.

इसके बाद भवन निर्माण के लिए शासन 511 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया. लेकिन अकी तक टेंडर प्रक्रिया को तकनिकी आधार बताते हुए फाइनल नहीं किया. ऐसे में अधिवक्ताओं में इसको लेकर काफी नाराजगी हैं. ऐसे में संयुक्त बार एसोसिएशन के लोग एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होगे. इस दौरान सिविल बार अध्यक्ष राकेशरत्न त्रिपाठी, डेमोक्रेटिक बार आध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, जन्मेजय सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार, वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page