31.1 C
Varanasi

Chandauli news : सीएम योगी योजना लाभार्थियों से करेंगे संवाद, जिलाधिकारी ने देखी तैयारी

spot_img

Published:

Chandauli news : उच्च प्राथमिक विद्यालय मझवार सदर में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से 03ः30 से 04ः30 बजे तक 02 जनवरी को संवाद किया जाएगा.

इस कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्था को देखी गई. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीडीओ सदर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को इंटरनेट व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक उपकरण ससमय स्थापित करने के निर्देश दिए. 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे और फिर विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करने वाले ग्रामीणजनों को संबोधित भी करेंगे. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page