Chandauli News: जिले के सैयदराजा थाना अंतर्गत तेजोपुर गाँव में नववर्ष के मौका उस वक्त मातम बदल गया. जब गाँव के एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आपको बता दें कि तेजोपुर के निवासी संतोष यादव 32 वर्ष ने अपने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
बता दें कि संतोष यादव के पिता राजिंद्र यादव की भी मृत्यु पहले ही हो चुकी है. फांसी लगाने की वजह अभी तक पता नही चली है. पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही जारी है.