Chandauli news : बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा कटारूपुर गांव में घर के बाहर हैण्डपम्प पर नहाने के दौरान मिट्टी की दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विदित हो कि मोहन यादव के दो बेटे उदयी व पन्ना अलग अलग रहते हैं. मंगलवार की शाम को जब पन्ना घर के सामने लगे हैंडपम्प पर नहा रहा था, तभी उदयी यादव की दीवार भरभरा कर अचानक गिर गयी। जिसमें उदयी यादव दब गया. दीवार गिरते देख परिजनों ने हो हल्ला मचाया. जिसपर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी.
सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मलबे को हटवाते हुए पन्ना यादव को बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया. उसकी पत्नी सरिता व तीन पुत्रियों आंचल, काजल, खुशबू और दो पुत्रों अभिषेक, अभिजीत का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था.