The News Point (चंदौली) : सोमवार को खंडवारी इंटर कॉलेज चहनियां के ग्राउंड पर खंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे. बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दीप प्रज्जवलित तथा मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया. बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मनमोह लिया. खंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़, लम्बी कूद, कब्बड्डी सहित अन्य खेलों में बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया.
इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि खेल जीवन की अमूल्य पूंजी है जिससे अन्दर की प्रतिभा में निखार आती है, खेल जीवन को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाता है. छात्र छात्राओं की प्रतिभा को निखारने में शिक्षक का बहुमूल्य योगदान होता है,खेल परस्पर सम्भाव को मजबूत करता है. खेल से जीवन में शाररिक व मानसिक विकास होता है. खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है.
इस दौरान थाना प्रभारी बलुआ डॉ आशीष मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश चतुर्वेदी, अजय सिंह, वीरेंद्र तिवारी, वीरेंद्र यादव, अखिलेश तिवारी,पवन पाण्डेय, अरविंद यादव, सूरज पाण्डेय, मोनू पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.