The News Point (चंदौली) : सदर कोतवाली के स्थानीय संजय नगर वार्ड में रविवार की रात अराजकतत्वों ने एक झोपड़ीनुमा फल की दुकान में आग लगा दिया। इससे दुकान में रखे फल व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे पीड़ित दुकानदार और परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। वहीं सोमवार की सुबह दया सोनकर ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया हैं। बताया कि दुकान में आग लगने के बाद उसके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई हैं। हजारों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए।
बताते हैं कि सदर कोतवाली के स्थानीय नेहरू नगर वार्ड निवासी दया सोनकर की पावर हाउस के समीप फल की दुकान हैं। वह पावर हाउस के सामने सड़क के किनारे झोपड़ी तथा ठेले पर फल बेंचता था। रविवार की शाम को दुकान बंद करके दया घर चला गया। इसी बीच रात में किसी ने झोपड़ीनुमा दुकान में आग लगा दिया। जिससे दुकान धूं-धूं करके जलने लगी। आसपास के के लोगों ने घटना की जानकारी दया सोनकर को दिया। जिसके बाद सभी लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सभी लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग के बुझने तक सभी सामान जलकर राख में तब्दील हो गया था। इसी मामले को लेकर दया सोनकर ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद पुलिस को तहरीर दिया हैं। इस संबंध में सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं। जांच के बाद कार्रवाई किया जाएगा।