21.1 C
Varanasi

Chandauli news : हवाला कारोबार मुफीद साधन बना भारतीय रेल, 16 लाख कैश के साथ युवक गिरफ्तार 

Published:

Chandauli news : भारतीय रेल हवाला कारोबार का मुफीद साधन बन गया है. दीपावली के मद्देनजर चेकिंग के दौरान जीआरपी व आरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. हावड़ा निवासी हबीबुल शेख के पास से 16 लाख कैश बरामद हुआ. बरामद रुपयों के बाबत युवक कोई कागजात नहीं दिखा सका. गिरफ्तार अभियुक्त वाराणसी से पिट्ठू बैग में कैश छुपाकर पश्चिम बंगाल जा रहा था. 

विदित हो कि आगामी त्योहार के मद्देनजर जीआरपी व आरपीएफ की टीम डीडीयू जंक्शन पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर एक संदिग्ध युवक पिठ्ठू लिए दिखाई दिया. जो पुलिस को देख घिसकने का प्रयास करता दिखा. जिसके पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई. तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ. जब इस तरह कैश के बाबत पूछताछ की गई तो समुचित जवाब नहीं दे सका और न ही सम्बंधित पैसे के बाबत कोई कागजात दिखा सका. जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिराज़त में लेकर अग्रिम कार्रवाई के बाबत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया.

इस बाबत सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक युवक पकड़ा गया. इसके पास से 16 लाख कैश बरामद हुआ. जो हवाला के लिए जरिये वाराणसी से बंगाल ले जा रहा था. इस पैसे का उपयोग सोने की खरीदारी में  होना था. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page